जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
रोजेदारों ने हिंदुस्तान में अम्नो शांति की मांगी दुआएं

जबलपुर दर्पण। मुस्लिमों के पवित्र माह रमजान मुबारक के 15 वे रोजे पर मौलाना गुलाम अहमद रजा साहब की सरपरस्ती में शेख रईश (कबाडी) शेख राजा और शेख राज की जानिब से रोजा इफ्तार का आयोजन बुरहान नगर घंटा घर मैं किया गया जिसमें हजारों रोजेदारों ने शिरक़त कि और रोजा इफ्तार किया इसके उपरांत मगरिब की सामूहिक नमाज अदा की गई और हिंदुस्तान में अम्नो और शांति की दूआ की इस अवसर पर शेख साहिद, जावेद पप्पू, शफी खान, अरहान खान यीशु, परवेज आलम, गोलू, रियाज, वसीम, सहित हजारों रोजेदार उपस्थित थे।