संपूर्ण ब्राह्मण मंच के तत्वाधान में भगवान परशुराम किया पूजन

जबलपुर दर्पण। संपूर्ण ब्राह्मण मंच के तत्वाधान में भगवान परशुराम धाम ग्वारीघाट भगवान परशुराम का अभिषेक मंत्र उच्चारण ओके हवन पूजन कन्या पूजन नर्मदा परिक्रमा वासियों को बेल फल सत्तू वस्त्र प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मंच में धर्म संस्कृति के रक्षक राघव देवाचार्य जगतगुरु ने बताया सनातन धर्म ही संस्कृति का ध्वजवाहक है समरसता का भाव वासुदेव कुटुंबकम को रेखांकित करता है अभिलाष पांडे श्री विनय सक्सेना अमरीश मिश्रा राममूर्ति मिश्रा का स्वागत मंच के प्रवक्ता पंडित धनंजय बाजपेई द्वारा किया गया सुंदरकांड का पाठ सुधाकर मिश्र रावेन्द्र तिवारी डॉक्टर अरुण मिश्रा यदुवंश मिश्रा द्वारा किया गया प्रसाद वितरण अनिल दुबे चंद्रशेखर शर्मा माधव पांडे, शशांक वर्मन, अंकित कुबेर, महावीर कोरी द्वारा किया गया महिला शक्ति के द्वारा भगवान परशुराम चालीसा का गायन किया गया जिसमें श्रीमती मीरा दुबे सुनीता गिरीश पांडे पुष्पा तिवारी मधुबाला दुबे आभा तिवारी केके दुबे द्वारा किया गया कन्याओं का चरण वंदन कर आर एस पांडे द्वारा सभी कन्याओं का तिलक बंधन किया मंच के द्वारा प्रसाद के रूप में भंडारे का भी आयोजन किया गया सभी उपस्थित जनों को मां नर्मदा परिक्रमा वासियों को भोजन कराया गया अंत में आभार प्रदर्शन उपस्थित जनों का स्वागत पंडित धनंजय बाजपेई द्वारा किया गया सभी ने धर्म लाभ अर्जित किया जय जय परशुराम के नारे के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया परशुराम धाम ग्वारीघाट निशुल्क जनेऊ संस्कार वह परिचय सम्मेलन की शीघ्र घोषणा की जाएगी मंच इस दिशा में अग्रसर है जल्द से जल्द कार्यक्रम आयोजित होगा।



