डॉ. समैया बने पादप कार्यिकी विभागाध्यक्ष
जबलपुर दर्पण। जवाहरलाल नेहरू कृशि विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन की अनुशंसा पर डॉ. आर. के. समैया को कृषि महाविद्यालय, के पादप कार्यिकी विभाग का आचार्य एवं विभागाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। डॉ. समैया ने अपने 35 वर्शो के कार्यकाल में अखिल भारतीय समन्वित गेहूं परियोजना (आई.सी.ए.आर.), राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान परियोजना, राष्ट्रीय बीज परियोजना में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके अतिरिक्त डॉ. समैया ने 11 वर्ष तक छात्रावास अधीक्षक रहें।
गौरतलब है कि राश्ट्रीय स्तर पर जनेकृविवि की छवि को चार चांद लगाने वाले औषधि व सुगंधित पौधों का अतिमहत्वपूर्ण कार्य पादप कार्यिकी विभाग के अन्तर्गत आता है। वर्तमान में उपकुलसचिव (शैक्षणिक/परीक्षा) एवं प्राध्यापक डॉ. एस. के. समैया को विश्वविद्यालय के सबसे महत्वपूर्ण विभाग का दायित्व प्रदान किया गया है। इनके विभागाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर सभी संचालक अधिष्ठाता, अधिकारी, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया किया है।