अध्यात्म/धर्म दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
बड़े महावीर स्वामी का गुलाल से पचरंगी श्रृंगार

जबलपुर दर्पण। श्रावण मास के चतुर्थ मंगलवार मैं श्री बड़े महावीर जी का गुलाल श्रंगार बड़े महाराज श्री आशीष पुजारी ने किया । शोभित पुजारी जी ने बताया कि
रंग है रंगीले का दशरथ के छबीले का कुंती के पांचों का और मेरे अंजनी के अकेले का
इसलिए श्रावण मास पर हनुमान जी महाराज का पचरंगी गुलाल से श्रृंगार किया गया । भगवत आराधना के साथ चमेली के तेल से सिन्दूर चोला चढ़ाकर विधिवत हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक, बाहुक, सहित 1008 नाम स्तवन कर वैदिक अनुष्ठान प्रात से देर रात तक निरंतर संपन्न हुआ।



