जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
श्री गुप्तेश्वर महादेव का शिव शक्ति श्रृंगार

जबलपुर दर्पण। श्री रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के उपलिंग ,स्वयंभू सिद्धपीठ भगवान श्री गुप्तेश्वर महादेव जी का आज संध्या आरती में श्री शिव शक्ति श्रृंगार किया गया.
श्री गुप्तेश्वर पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी मुकुंद दास जी महाराज ने बताया भगवान श्री गुप्तेश्वर महादेव शिव शक्ति का साक्षात स्वरूप है। शिव अविनाशी है शक्ति शिव के साथ नित्य प्रति पल संग विराजती हैं इसलिए
श्रावण में पुरूषोत्तम मास के संयोग पर मंगलवार को शिव शक्ति श्रृंगार किया गया।
आज पूजन अर्चन आरती में वसंत मिश्रा, राजेश तिवारी,
कमलेश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।



