जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
राज विज्ञान संस्थान की संचालक को की पुस्तक भेंट

जबलपुर दर्पण। राज विज्ञान जबलपुर की संचालक को सफलता का मूल है आत्मविश्वास जो कि शिक्षक पाठक के द्वारा लिखी गई है की पुस्तक भेंट की और समाज हित पर्यावरण संरक्षण में किए गए कार्यों के बारे में की गई चर्चा की। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान की संचालक कमायनी कश्यप को द्विवर्षीय बीएड प्रशिक्षण के दौरान किये गए पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक सरोकार के कार्यों की स्मृति चिन्ह एवं स्वरचित पुस्तक भेंट की गई। इस अवसर पर शोभना चतुर्वेदी, अंकिता पालीवाल श्वेता तुर्कर एवं सतानंद पाठक उपस्थित रहे।