जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
नानकशाही नववर्ष पर गुरुद्वारा मढ़ाताल में दो दिनी आयोजन

जबलपुर दर्पण। नानकशाही संवत 556 के अनुसार नववर्ष के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा मढ़ाताल में आज 14 मार्च को रात्रि 8 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक तथा 15 मार्च को प्रातः 8:00 बजे से प्रातः 9:00 बजे तक कीर्तन दरबार का आयोजन किया जा रहा है । इस मौके पर मशहूर रागी जत्था भाईसाब भाई जसप्रीत सिंह,सोनू वीर जी, दिल्ली सहित अनेक विद्वतजन शिरकत करेंगे । प्रधान प्रताप सिंह विरदी, महासचिव गुरदेव सिंह रील, इंदरपाल सिंह सेहमी व गुरप्रीत सिंह भाटिया ने साथ संगत से उपस्थित का आग्रह किया है । बताया गया कि दोनों कीर्तन दरबारों में गुरु का लंगर वितरित किया जाएगा ।



