मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर 2024 ग्राम पंचायत-रलायती पनवाड़ी,तहसील- सुजालपुर रोड पचोर, जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश में आयोजित किया गया। इस शिविर में 7 विश्वविद्यालयों से 650 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। जिसमें स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर के मानस गुप्ता जो बी.एससी. द्वितीय वर्ष एवं रासिका चौरसिया बी.ए.द्वितीय वर्ष का चयन हुआ था। दोनो स्वयंसेवकों ने राज्य स्तरीय शिविर में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय,जबलपुर का प्रतिनिधित्व किया। शिविर में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में स्वयंसेवक मानस गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त करके विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयीन छात्र इकाई का नाम रोशन किया। राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षिण शिविर से लौटने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.ममता शर्मा ने दोनों स्वयंसेवकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गजराजसिंह मर्सकोले एवं छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो.ज्योत्स्ना झारिया तथा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.सतीश दुबे,डाॅ.आर.बी.सिंह ने भी उन दोनों स्वयंसेवक को बधाई देते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर मार्गदर्शन दिया।



