ग्रामीण अंचलों में भी धूमधाम से मनाया गया रंग पंचमी का पर्व

युवा, युवती सहित बच्चों में दिखा होली पर्व को लेकर काफी उत्साह।

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के शहपुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मानिकपुर गांव मैं रंग पंचमी का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। होली पर्व के दौरान रंग गुलाल लगाकर लोग रंगों की बौछारो मैं सराबोर नजर आए, ग्रामीण अंचलों में सभी वर्ग के लोग मैं काफी उत्साह नजर आ रहा था। पूरे 5 दिनों तक होली पर्व के दौरान ग्रामीणों ने स्वदिष्ट पकवानों का लुफ्त उठाया। मानिकपुर बाजार के चौंक, मोहल्लों में लोग रंगों और गुलाल से रंगे बिरंगे नजर आए, रंग पंचमी पर रंगों की दुकानों पर लोग और बच्चे रंग गुलाल खरीदते नजर आए। पंचमी पर्व को परंपरागत तरीके से मनाया गया और डीजे के धुन पर युवा,युवती सहित बच्चे थिरकते हुए नजर आए। लोगों ने पुराने मतभेद भूलाकर एक-दूसरे को रंग गुलाल व तिलक लगाकर सदभाव पूर्वक त्यौहार मनाया। इस बार कोरोना वायरस की गाइडलाइन के चलते मानिकपुर में रंग पंचमी के अवसर पर आम होली की तरह सड़क पर रंग खेलने वालों का शोर शराबा नहीं था, बल्कि अधिकतर लोग घरों से बाहर ही नहीं आए। गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामले ने होली पर्व को फीका किया है, रंग पंचमी के अवसर पर मानिकपुर बाजार और सड़कें सूनी दिखी, अधिकतर रंग गुलाल खेलते बच्चे ही देखे जा रहे थे।प्रशासन के निर्देश के चलते कहीं भी कोई सार्वजनिक आयोजन नहीं किया गया, व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन व शांति व्यवस्था कायम करने के लिए शहपुरा पुलिस बल तैनात रहा है। होली का पर्व जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में शांतिपूर्ण ढंग से रंग पंचमी का पर्व मनाई गई।



