पुलिस को देखते ही भाग निकले वाहन चोर पांच में से 2 गिरफ्तार चोरी की दो बोलेरो दो पिकप बरामद
संवाददाता सुभाष दुबे कटनीदर्पण । विजयराघवगढ़ पुलिस ने चार पहिया वाहन चोरी करने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से उनके द्वारा चोरी की गई दो बोलेरो और दो पिकअप वाहन को बरामद किया है। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्य पुलिस को देखते ही फरार हो गए हैं। जिनकी तलाश में पुलिस टीम उनके संभावित ठिकानों में दबिश दे रही है।
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने पत्रकार वार्ता में बताया कि विजयराघवगढ़ पुलिस द्वारा वाहनों की चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान एक बोलेरो वाहन में सवार पांच लोग पुलिस को देखकर भाग गए। पुलिस टीम ने पीछा कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन युवक फरार हो गए। पुलिस टीम ने बोलेरो के संबंध में पूछताछ की। बोलेरो वाहन को कटनी के एनकेजे थाना क्षेत्र से चोरी किया गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर बोलेरो को जब्त कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी उत्तरप्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) निवासी कुलदीप और आशीष तिवारी हैं। फरार होने वालों में प्रयागराज निवासी राहुल बिंद, रमेश दुबे, अलोक मिश्रा हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से दो बोलेरो और दो पिकअप वाहन जप्त किए गए गए है। वाहनों को विजयराघवगढ़ और एनकेजे क्षेत्र से चोरी किया गया था। आरोपी चोरी करने के बाद वाहनों को उत्तरप्रदेश ले जाकर कबाडि़यों को बेच देते थे और जो रुपए मिलते थे उसका बटवारा कर लेते थे। आरोपियों के खिलाफ दूसरे जिलों में भी चोरी की वारदात के अपराध दर्ज हैं।
आरोपियों को पकड़ने और कार्रवाई करने में एसडीओपी शिखा सोनी, थाना प्रभारी सुधाकर बारसकर, उपनिरीक्षक विनोदकांत, एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे, उपनिरीक्षक सिद्धार्थ राय, उपनिरीक्षक विनोद दुबे, एएसआई शशिभूषण सिंह, एएसआई मनोज केडि़या, प्रधान आरक्षक सोमनाथ शर्मा, आरक्षक लालू यादव, सतेन्द्र, सुरेन्द्र ठाकुर, सायबर सेल के प्रशांत, शशिकांत, चंद्रेश, दीपक तिवारी की भूमिका रही।



