बृद्धजन मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार शिविर निराश्रित बृद्ध आश्रम में हुआ आयोजन

जबलपुर दर्पण। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता के लिए “स्वस्थ मन–स्वस्थ तन” थीम पर मई से सितंबर तक चरणबद्ध विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में आज 10 अगस्त 2023 को कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं क्षेत्रीय संचालक डॉ संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित मदनमहल नागपुर रोड स्थित निराश्रित बृद्ध आश्रम में वृद्धजनों की विभिन्न प्रकार की सामाजिक,मानसिक ,भावनात्मक और शारीरिक समस्याओं को लेकर एक शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर मानसिक स्वास्थ्य रोगों के परीक्षण,उपचार और परामर्श की स्वास्थ्य सेवाएं दी गईं । शिविर में मुख्य अतिथि आश्रम की वयोवृद्ध समाज सेवी श्री मति रामकली शर्मा रही इन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारभ किया । वरिष्ठ मनोचिकित्सक और नोडल अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया ने बताया कि वृद्धावस्था में विभिन्न प्रकार की शारीरिक, मनोसामाजिक एवं भावनात्मक समस्या होती हैं जिस कारण से हमारे समाज की धरोहर बृद्धजनों को अपनी जिंदगी भार महसूस होने लगती है और तनाव,चिंता,अवसाद जैसे मनोरोग से वे ग्रस्त हो जाते हैं जेसी किसी भी प्रकार की परेशानी को आप सभी लोग मनो चिकित्सक से शेयर अवश्य करें और मनकक्ष और टेलीमानस कार्यक्रम के तहत दी जा रहीं सेवाओं के प्रावधान के बारे में सभी उपस्थित जन समुदाय को जानकारी दी गई । अपनी समस्याओं को साझा कर उपचार व परामर्श लेने के लिए जागरूक होने की शिक्षा दी गई । इस दौरान नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ डॉ रत्नेश कुररिया ने बताया कि किसी भी प्रकार की मानसिक या भावनात्मक समस्या होने पर टोल फ्री नंबर 14416 या 1–800–891–4416 पर कॉल कर टेली मानस केन्द्र में संपर्क करें । परामर्श सेवा प्रतिदिन 24*7 उपलब्ध हैं । इस शिविर में नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ डॉ रत्नेश कुररिया,जिला मीडिया अधिकारी अजय कुरील,डॉ विद्यारत्न बरकड़े, साइकोलॉजिस्ट रिया हरचंदानी, एपीएम संदीप नामदेव,रविशंकर कोष्ठा,विकास श्रीवास्तव, निशांत,अनिल दुबे,ग्रेसी पीटर, अनिता यादव, रीतू जायसवाल के साथ चिकित्सीय स्टॉफ उपस्थित रहा ।



