श्रृध्दा भक्ति से ही मिलती है शिव कृपा : स्वामी अशोकानंद
जबलपुर दर्पण। सांसारिक जीवन में आनंद और उल्लास के लिए निरंतर प्रयास हर जीव करता है ,लेकिन प्रारब्धवश दुःख और कष्ट समय समय पर वेदना देते हैं । प्रारब्ध कर्मों के निवारणार्थ शिव शक्ति की उपासना करनी चाहिए। देव दनुज मनुष्य सभी शिव आराधना करने से धन-धान्य प्राप्त करता है ।उक्त उद्गार स्वामी अशोकानंद जी महाराज ने हिन्दू श्रावण पुरूषोत्तम मास के पावन अवसर पर नर्मदा मैया की गोद में भक्ति धाम ग्वारीघाट में व्यासपीठ से श्रीशिव महापुराण के व्दितीय दिवस कहे ।
पं वेदांत शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त तक प्रतिदिन सायं 3 बजे से शिव महापुराण की कथाओं का श्रवण करायेगे । महाराज जी के सानिध्य में वैदिक आचार्यों के व्दारा वैदिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया है, देव आवाहन, नवग्रह, षोणश मातृका कलश स्थापना धार्मिक वैदिक अनुष्ठानों में पूजन अर्चन पंडित वेदांत शर्मा , पुष्पराज तिवारी ,वेदप्रकाश शर्मा , विजय पंजवानी , पप्पू लालवानी , रमेश मंगतानी,उमेश पारवानी, आशीष लालू महाराज, पुष्पराज तिवारी सहित भाक्तिधाम सेवा समिति ने की ।