विधायक कप कुश्ती प्रतियोगिता का होगा आयोजन
जबलपुर दर्पण। खेल और युवा कल्याण द्वारा पूर्व विधानसभा क्षेत्र में पुरूष एवं महिला कुश्ती आयोजित की गई हैं। जिसमें दिनांक 11,12,13 अगस्त 2023 को दोपहर 3.30 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक सामुदायिक भवन रामलीला मैदान बाई का बगीचा घमापुर में विधायक श्री लखन घनघोरिया जी की उपस्थिति में आयोजित होगा, पूर्व से ही पहलवानों का शहर माना जाता हैं, तथा हन्नू पहलवान, भगवत दुबे तथा भगवानदास यादव जैसे शहर के पहलवानों ने देश के अन्दर ख्यति प्राप्त की तथा कुश्ती कला से शहर वासियों का अत्याधिक प्रेम होने के कारण पूरे मध्यप्रदेश में सिर्फ जबलपुर में अत्यधिक अखाड़े हैं, इसी कला को जीवित एवं प्रोत्साहित करने हेतु विधायक कप कुश्ती प्रतियोगिता का पूर्व विधानसभा में आयोजन किया जा रहा हैं यह प्रतियोगिता का द्वितीय वर्ष हैं, भाग लेने वाले सभी पुरूष एवं महिला प्रतियोगी पहलवानों का वजन प्रतियोगिता स्थल पर ही प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक लिया जायेगा तथा चयनित सभी पुरूष एवं महिला प्रतियोगियों को अपना मूल जन्म प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। वही शहर के बाहर से आने वाले पहलवानों के लिए आवास की व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी, प्रतियोगिता प्रारंभ होने के पूर्व क्षेत्रीय विधायक माननीय लखन घनघोरिया जी के द्वारा जबलपुर के समस्त अखाड़ा के सम्माननीय उस्ताद एवं खलीफा का भी पगड़ी बंधन एवं फूलमाला से उनका स्वागत किया जायेगा, जिन्होने जबलपुर में कुश्ती कला को नये आयाम दिये थे। वहीं प्रतियोगिता में विजय पहलवानों को प्रतिदिन कुश्ती के पश्चात् प्रतियोगिता स्थल पर ही विधायक माननीय लखन घनघोरिया जी द्वारा पुरूस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा, हर वजन वर्ग के साथ-साथ विधायक कप श्रेष्ठ वजन के पहलवानो को कप के साथ नगद राशि प्रदान की जायेगी ।