श्रीमद भागवत कथा 108 मूलपाठभव्य विशाल कलश निकाली शोभा यात्रा

जबलपुर दर्पण। संस्कारधानी जबलपुर शहर में श्रीमद् भागवत कथा 108 मूलपाठ परायण भागवत कथावाचक वृंदावन से श्रीहित ललितवल्लभ नागार्च जी महाराज द्वारा श्रीमद भागवत कथा 108 मूलपाठ के साथ 10 अगस्त से 16 अगस्त 2023 को दोपहर 03 बजे से 06:00 बजे प्रतिदिन लाल हवेली प्रांगण, पाटन रोड़, जबलपुर में राधारानी भक्तों द्वारा भव्य भागवत कथा का आयोजन किया जाना है, जिसकी विशाल कलश यात्रा एवं शोभायात्रा कल जबलपुर शहर के आई.टी.आई चौक से प्रारंभ होकर कथा स्थल लाल हवेली प्रागंण पाटन रोड, जबलपुर में विराम ली।इसमें विशेष रूप से श्रीहित ललितवल्लभ नागार्न जी महाराज का विशाल रथ स्वागत वंदन, आगमन उनके साथ वृन्दावन धाम से आये हुये 108 पंडित और उनके साथ कथा के यजमान सम्मिलित होगे साथ ही यात्रा में सम्मिलित होने वाले समस्त महिला, पुरुष बच्चे अन्य सभी पीले वस्त्र में नजर आयेगे साथ ही शोभायात्रा में ढोल नगाडे, रथ, घोड़े, बग्गी धमाल, दुल- दुल घोड़ी, पुष्पवर्षा और राधे-राधे की धुन से संस्कारधानी गुंज उठा। जो कि जबलपुर शहर में प्रथम बार 108 परायण कराया जा रहा है। आयोजन कलश यात्रा में मुख्य रूप से की मुख्यतः पंडित श्री कामता प्रसाद तिवारी, श्री विनय सक्सेना, विधायक डॉ अरुण रावत संयोजक, डॉ. अरूण सरावगी, सतीश सेठ, विजय सुहाने एड. उमेश रावत और श्री राधे राधे परिवार के समस्त वरिष्ठ सदस्य, समिति सदस्य, महिला मंडली युवा मंडली और साथ ही छोटे-बड़े सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आगामी 7 दिवसीय आयोजन विशेष रूप रेखा तैयार हे आयोजन में मुख्यत: लडडू मार होली पुष्प होती, लडु मार होली और वृंदावन की पुष्प होती. प्रतिदिन प्रात: यजमानों द्वारा मूल, श्रीमद्भागवत कथा, भजन संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम, समाजिक आयोजन, रक्त दान जैसे शिविर आयोजन के दौरान विशेष कार्यक्रम किये जावेगे। आयोजन के समिति सदस्यों जिसमें विजय सुहाने, एड. अशोक गुप्ता, सुभाष चन्द रावत रमेश कुमार रावत, डी. डी. बैरागी, कमलेश रावत, नवीन बरसैया, साकेत जी अजय कुमार गुप्ता, सचिन साहू, नरेश शुक्ला, संदीप गुप्ता, ब्रजेश पाण्डे, गोविन्द अग्रवाल, मेवालाल छिरोल्पा, अरविन्द तिवारी, अंकित भलावी एवं समिति के समस्त सदस्यों और राधारानी परिवार, ओर नगरवासी शामिल हुए।



