Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

क्राईम ब्रांच एव बरेला पुलिस की संयुक्त छापेमारी में,आरोपियों सहित सात मोटरसाइकिल जप्त

0 111

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। बरेला थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव से मिली जानकारी क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति हाईवे पुल के नीचे मोटर सायकिल क्र एमपी 20 एमएच 1056 लिये हुये बेचने की फिराक मे ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना बरेला पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहॉ बताये नम्बर की मोटर सायकिल लिये युवक दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम विकास ठाकुर निवासी बिलहरी बताया एव मोटर सायकिल के सम्बंध में कोई कागजात पास मे न होना बताया सघन पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकिल गौर क्षेत्र अंतर्गत कलारी के पास से चोरी करना स्वीकार करते हुये एक अन्य चुराई हुई मोटर सायकिल स्वयं के घर पर रखी होना बताया एवं 2 मोटर सायकिल चुराकर बलराम यादव को 4-4 हजार रूपये में बेचना तथा एक मोटर सायकिल अपने साथी रोहित चौबे के साथ ग्वारीघाट से चोरी करना एवं उक्त मोटर सायकिल रोहित के पास होना बताया,आरोपी की निशादेही पर घर पर रखी मोटर सायकिल क्रं एमपी 20 एन क्यू 8220 जप्त करते हुये सरगर्मी से तलाश कर बलराम यादव को अभिरक्षा मे लेते हुये बलराम यादव से मोटर सायकिल क्र एमपी 20 एमएच 0962 एवं एमपी 20 एमजी 3567 जप्त की गयी इसी प्रकार रोहित चौबे को अभिरक्षा में लेते हुये रोहित चौबे की निशादेही पर चुराई हुई मोटर सायकिल एमपी 20 एमआर 6433 जप्त करते हुये  आरोपी विवेक तिवारी से बिना नम्बर की स्प्लेण्डर मोटर सायकिल एवं अमन तिवारी को अभिरक्षा में लेते हुये अमन तिवारी की निशादेही पर मोटर सायकिल क्र एमपी 20 एमएन 6557 जप्त करते हुये आरोपियो के विरूद्ध धारा 41(1-4) जाफौ/379,411भा. द. वि. के तहत कार्यवाही करते हुए अपराधों में विधिवत गिरफ्तारी करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.