विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित की गई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा

सीधी जबलपुर दर्पण । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीधी द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में सीधी नगर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 22 नवंबर शनिवार सुबह 8:30 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 के मैदान में कराया गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन में नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जननायक बिरसा मुंडा का जीवन और उनका योगदान हर भारतीय के लिए प्रेरणा स्रोत है उनकी 150वीं जयंती पर इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में परीक्षा केंद्र में काफी उत्साह के साथ सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सम्मिलित हुए। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को महान स्वतंत्रता सेनानी एवं जननायक बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष और भारतीय संस्कृति के बारे में जागरूक करना है, इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने हेतु आकर्षण पुरस्कारों की व्यवस्था की गई है जिसमें साइकिल,स्मार्ट वॉच, बैग पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा।



