महंगाई भत्ता वाहन भत्ता गृह भाड़ा भत्ते को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

जबलपुर दर्पण। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ द्वारा राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में 3 सूत्रीय मांगों को लेकर 9 फरवरी को प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया, सैकड़ों कर्मचारी ने अपने लंबित महंगाई भत्ते, गृह भाड़ा भत्ते, वाहन भत्ते को लेकर घंटाघर जबलपुर में एस डी एम को ज्ञापन सौंपा, इस अवसर पर अतुल मिश्रा प्रांतीय अध्यक्ष, लिपिक संघ के मुकेश चतुर्वेदी कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष, रविकांत दहायत अध्यक्ष लघुवेतन कर्मचारी संघ, रत्नेश मिश्रा, सुनील पटेल, रमाकांत तिवारी, उमाचरण झांझरिया, माधव पाण्डेय, मूलचंद चौधरी, विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं विभागीय समिति के अध्यक्ष पदाधिकारी उपस्थित थे ।



