जिला पंचायत वार्ड न 10 की जनता दे रही है ठा.मनोहर सिंह को जीत का भरोसा

जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में होने जा रहे जिला पंचायत चुनाव के सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत हासिल करने के लिए एड़ीचोटी का जोर लगा रहे हैं। वहीं जबलपुर जिला पंचायत वार्ड क्र 10 से मैदान में उतरे ठा मनोहर सिंह जिनका चुनाव चिन्ह छाता है। आज दिनांक 12 जून 2022 से अपने चुनावी क्षेत्र में प्रसार-प्रचार का शुभारंभ किया ग्राम पोंड़ी खुर्द,पोंड़ी कला मड़वा,हरदुआ,पिपरिया, बोना,बगदरी आदि ग्रामों मे ग्रामवासियों से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया वही जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्र की जनता श्री सिंह को अपना सम्पूर्ण आशीर्वाद देकर जीत दिलाने का भरोसा दिला रही है। जबलपुर जिला पंचायत सदस्य पद हेतु वार्ड नं 10 से ठा मनोहर सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद क्षेत्र में जनसम्पर्क करते हुए क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया उनकी समस्याएं के निराकरण के हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे वहीं क्षेत्रीय जनता अपने चहेते ठाकुर परिवार के बेटे को हर हाल में जीत दिलाने का मन बना चुकी है। मीडिया से चर्चा के दौरान ठा मनोहर सिंह ने बताया कि क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं उनका हर हाल में निराकरण कराएंगे। श्री सिंह एव इनका परिवार क्षेत्र के लोगों की हर समस्या और सुख दुःख में हमेशा शामिल होता आया हैं। रात और दिन क्षेत्र की जनता के सहयोग के लिए वे स्वयं एवं इनका परिवार हमेशा तत्पर रहता है। श्री सिंह ने वार्ड क्र 10 के ग्रामवासियों से विनम्र अपील की है वे अपना आशीर्वाद देकर जिला पंचायत पहुंचाए जिससे आपकी आवाज बनकर जिला पंचायत के सदन में आपकी समस्याओं को उठाकर उनका निराकरण कर सकू।








