चुनावकर्मियों को लगायी कोविड टीकाकरण की प्रीकॉशन डोज़

जबलपुर दर्पण। मप्र शासन के आदेशानुसार जिन भी अधिकारी एवं कर्मचारियों की त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत व नगर निगम के लिए हो रहे चुनाव में ड्यूटी लगी है सभी को कोविड टीकाकरण की प्रीकॉशन डोज़ लेना अनिवार्य किया गया है , इसी आदेश के परिपालन में कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के आदेशानुसार एवं सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुररिया के मार्गदर्शन में आज मानस भवन में संचालित हो रहे चुनावकर्मियों के प्रशिक्षण स्थल पर विशेष टीकाकरण शिविर लगाकर सभी को प्रीकॉशन डोज़ लगाई गई । इसके अलावा एक अतिमहत्वपूर्ण टीकाकरण शिविर का आयोजन बड़ी ईदगाह परिसर रानीताल में भी किया गया जिसमें हज यात्रा पर जाने वाले सभी हाजियों को प्रीकॉशन डोज़ के साथ पोलियो, मैनिंजाइटिस और इन्फ्लूएंजा के टीके लगाकर लाभान्वित किया। इस मौके जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ शत्रुघन सिंह दाहिया उपस्थित रहे।