बसपा प्रत्याशियों की पहली सूची हुई जारी, दूसरी पर मंथन जारी

जबलपुर दर्पण। बहुजन समाज पार्टी द्वारा नगर निगम जबलपुर के पार्षद उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है, दूसरी सूची पर मंथन जारी है एकराय होने के लिए बसपा भोपाल से सिग्नल का इंतजार है, बसपा प्रदेश प्रभारी बालकिशन चौधरी ने पार्षद के नामों का एलान करते हुये, 74 एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड से मुन्ना यादव, 75 बिरसा मुंडा से सुश्री आशा गोटिया, 78 महर्षि बालमिकी से गेंदालाल अहिरवार, 4 शंकर शाह से ज्योति वर्मा (कुशवाहा). 16 महाराणा प्रताप वार्ड से ईश्वरी बौद्ध, 17 रानी दुर्गावती से देवकरण अहिरवार, 27 चेरीताल से शशि चौधरी, 29 राममनोहर लोहिया से रेशमा चौधरी, 48 सिद्ध बाबा से गायत्री बंशकार, 50 ठक्कर ग्राम से सिकंदर अली, 58 राधा क्रशणन से कुसुम राजा अहिरवार, 63 भगत सिंह से गोविंद चौधरी, 66 रानी लछमी बाई से सीमा मोनि सागर, के नाम तय कर दिये गए हैं, बसपा जिला अध्यक्ष एड लखन अहिरवार ने बताया की जैसे ही प्रदेश कमेटी के निर्देश मिलते अगली सूची भी तत्काल जारी होगी, बसपा ने पहली सूची में अधिकतम आरक्षित वार्डों सहित लंबे समय से चुनाव की तैयारियों में लगे समान्य वार्डों के नाम तय किये हैं, बसपा जिला कमेटी के प्रभारी राकेश चौधरी, नगर अध्यक्ष संदीप सूर्यवंशी, जिला उपाध्यक्ष एड दिनेश कुशवाहा, महासचिव राकेश समुंदरे, डा सतपाल सिंह, मानकलाल गोटिया की अनुशंसा पर सभी पार्षद उम्मीदवारों को जिताने के लिए बसपा पदाधिकारीयों कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर दिया गया है।