जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हुये विविध आयोजन

जबलपुर दर्पण। वटे्श्वर धाम पिपरिया में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूजन अर्चन महाआरती कन्या भोज भंडारा का आयोजन रखा गया जिसमें वटे्श्वर धाम पुजारी पंडित विजय पांडे, रामभद्र उपाध्याय रामाधार उपाध्याय की उपस्थिति हम सभी के लिए उपहार स्वरूप आयोजक समस्त वटे्श्वर धाम समिति राकेश सोनी, मुकेश सोनी, अजय यादव, शिवराम राहुल साहू ,संजय, हर्ष , विनित,पंजी,मुन्ना, सोनेलाल, धर्मेंद्र, आदि समस्त सद्स्यों ने पुन्यलाभ अर्जित किया।



