आबकारी सिहोरा ने पकड़ी अवैध कच्ची शराब की फैक्ट्री

जबलपुर दर्पण। अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् सूचना प्राप्त हुई कि गोसलपुर थाना अंतर्गत पोंडी कला ग्राम के अन्दर कच्चे रोड से बरनू डेम के क्षेत्र में स्थित नालो में प्लास्टिक के ड्रमों में अवैध रूप से महुआ लाहन एवं मदिरा का संग्रह किया गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर आज जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन मे एवं सहायक आबकारी आयुक्त रविन्द्र मानिकपुरी के मार्गदर्शन मेंं एवं सिहोरा आबकारी कट्रोल रूम प्रभारी जिनेन्द्र कुमार जैन के नेतृत्व में वृत सिहोरा के गोसलपुर थाना क्षेत्र के उक्त क्षेत्र में आबकारी सिहोरा की टीम गठित कर दबिश दी गई। दबिश के दौरान अलग अलग स्थानों से 26 प्लास्टिक के ड्रमों में भरा लगभग 5200 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 35 लीटर हाथ भट्टी महुआ मदिरा बरामद किया गया एवं प्रकरण को विवेचना में लिया गया। बरामद महुआ लाहन का सेम्पल लेकर शेष मौके पर नष्ट किया। आरोपियो पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1),क, च के तहत 04 प्रकरण पंजीबद्व किये गये।



