प्रधानाध्यापिका रूमा राय ने पौधारोपण कर जन्मदिन मनाया

जबलपुर दर्पण । शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला सूरतलाई में प्रमुखाध्यापिका श्रीमती रूमा राय ने अपने जन्मदिन का जश्न खास अंदाज में मनाया—उन्होंने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर न केवल उत्सव मानाया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश भी दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ द्विपदीय मंत्रोच्चारण से हुआ, फिर श्रीमती राय ने कुण्डे के आसपास साफ जगह चिन्हित कर भारतीय आसमंड तथा नीम की कलमी रोपी। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि इंद्र सिंह राजपूत, राजेश कुमार चौधरी, अंजनी तिवारी, देवेंद्र धुर्वे, हर्ष पटैल और आदर्श पटेल सहित समस्त शिक्षकगण एवं विद्यालय स्टाफ मौजूद थे।वृक्षारोपण के बाद प्रधानाध्यापिका ने उपस्थित सभी को—विशेषकर छात्रों को—संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा, “पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं, मिट्टी का कटाव रोकते हैं और वातावरण को शुद्ध रखते हैं। आज का पौधारोपण मेरे लिए व्यक्तिगत उपहार नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य देने की प्रतिबद्धता है।”शिक्षक इंद्र सिंह राजपूत ने कहा, “प्रधानाध्यापिका जी का यह जन्मदिन कार्यक्रम छात्रों के लिए पर्यावरण चेतना जगाने का अद्भुत उदाहरण है। हम सभी इस संकल्प के प्रति जिम्मेदार हैं।”विद्यालय के प्रधानाचार्य कार्यालय ने बताया कि रोपे गए पौधों की नियमित रूप से देखभाल की व्यवस्था की जाएगी और आगामी दिनों में छात्र-छात्राओं को भी इसके रख-रखाव में सहभागी बनाया जाएगा।इस कार्यक्रम ने सूरतलाई के शैक्षिक माहौल को न सिर्फ हरा-भरा किया, बल्कि प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के प्रति भी नई क्रांति की नींव रखी।



