द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव का मतदान शांति पूर्वक सम्पन्न कराने:पुलिस अधीक्षक ने की चाक चौबंद व्यवस्था
जबलपुर दर्पण पाटन क्राईम ब्यूरो। जबलपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2022 के द्वितीय चरण का मतदान 1 जुलाई 2022 को जनपद पंचायत पाटन,शहपुरा,मझोली में मंतदान एवं मतगणना सम्पन्न होगी। द्वितीय चरण के मतदान जिला सदस्य,जनपत सदस्य एव सरपंच के चुनाव हेतु कुल 692 मतदान केन्द्रों पर मतदान होना है। जिसमें 203 मतदान केन्द संवेदनशील है तथा 489 मतदान केन्द्र सामान्य श्रेंणी के हैं।पुलिस अधीक्षक कर निर्देश पर संवेदनशील मतदान केन्द्र में 02 वर्दीधारी -01 प्र.आर./01 आरक्षक,01 होमगार्ड एवं 01 विशेष पुलिस अधिकारी तथा सामान्य मतदान केन्द्र में 01 वर्दीधारी-01 प्र.आर/01 आरक्षक/ 01 होमगार्ड सैनिक एवं 01 विशेष पुलिस अधिकारी तैनात किया गया है तथा उक्त सभी मतदान केन्द्रों पर लगातार पेट्रोलिंग हेतु राजपत्रित अधिकारियों की 12 मोबाईल एवं थाना प्रभारियों की 24 मोबाईलों के अलावा अतिरिक्त 81 पेट्रोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं जो लगभग 10 मिनट के अंतराल में मतदान केंद्रों पर पहुंच कर स्थिति पर निगाह रखेंगी । पेट्रोलिंग मोबाइलों में 1 उप निरीक्षक/ सहायक उप निरीक्षक, 2 प्रधान आरक्षक/आरक्षक, 2 विशेष पुलिस अधिकारी लगाए गए हैं इसके अतिरिक्त प्रत्येक थाने में रिजर्व बल की अलग से व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रों पर एवं पेट्रोलिंग मोबाइलों में लगभग 2500 का बल तैनात किया गया है जिसमें जिला पुलिस बल एवं होमगार्ड तथा विशेष पुलिस अधिकारी शामिल है।