Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

दस्तावेजों की प्रमाणिकता हेतु स्टेट बार ने जारी किया क्यू आर स्कैनर कोड

0 11

बलपुर। मध्यप्रदेश में अधिवक्ताओं की शीर्ष संस्था स्टेट बार कौंसिल से जारी होने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सत्यता व प्रमाणिकता हेतु प्रदेश के अधिवक्ताओं को सुविधा देते हुए उनके हितार्थ क्यू आर स्कैनर कोड जारी किया है।
स्टेट बार कौंसिल की कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष मृगेंन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष अहादुल्ला उसमानी, जय प्रकाश मिश्रा, अखंड प्रताप सिंह, नरेंन्द्र कुमार जैन तथा को-चेयरमैन शैलेंन्द्र वर्मा गुड्डा ने स्टेट बार कौंसिल से जारी होने वाले परिचय पत्र, सनद व योजनाओं के प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों में क्यू आर स्कैनर कोड को अंकित कर जारी करने का सर्वसम्मति से एकमतेन निर्णय लिया है।
स्टेट बार कौंसिल के बीसीआई प्रतिनिधि प्रताप मेहता, कोषाध्यक्ष रश्मि ऋतु जैन, को-चेयरमैन प्रेम सिंह भदोरिया, जय प्रकाश मिश्रा, प्रवक्ता राधे लाल गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य रामेश्वर नीखरा, विवेक सिंह, सुनील गुप्ता, राजेश शुक्ला, जितेंन्द्र शर्मा, राजेश पांडे, राजेश व्यास, दिनेश पाठक आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि स्टेट बार से जारी होने वाले दस्तावेजों में क्यू आर स्कैनर कोड अंकित करने का निर्णय उचित है इससे जारी दस्तावेजों की सत्यता व प्रमाणिकता आसानी से हो सकेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.