शातिर बदमाश का जारी हुआ एनएसए वारंट
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा केंद्रीय जेल
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी से मिली जानकारी अनुसार अफसर पादा असारी पिता मुन्ना असारी उम्र 27 वर्ष निवासी 1236 चारखम्बा छोटी मदार टेकरी हनुमानताल का एक शातिर अपराधी प्रवृत्ति का युवक है जिसके विरुद्ध थाना हनुमानताल एवं थाना गोहलपुर में हत्या कर प्रयास,अवैध वसूली,बमबाजी, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर मारपीट करना,विस्फोटक पदार्थ अधिनियम,आर्म्स एक्ट, मारपीट,जुआ एक्ट आदि के 19 अपराध पंजीबद्ध है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध एनएसए तहत कार्यवाही करने के निर्देश पर शातिर बदमाश अफसर पादा के विरूद्ध एनएसए का प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। आज दिनांक 15-7-2022 को वारंट जारी करते हुये आरोपी को केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया गया।