कंटेनर से पानी पीने के विवाद पर चाकूनुमा हथियार से मामला
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। देर रात शिवम राजपूत उम्र 19 वर्ष निवासी गौरैया मोहल्ला ने सिहोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज रात लगभग 1-30 बजे वह तथा उसका साथी धर्मेन्द्र वर्मन सागर दाहिया के साथ अनुराग दाहिया का जन्म दिन मना कर चंदन कि होटल में नाश्ता करने आये थे साथ में अनुराग दाहिया भी था नाश्ता करने के बाद वह कटेनर से पानी निकालने लगा इतने में भाषकर पटेल भी उसी कंटेनर के पास आया और गाली गलौज करते हुये कहने लगा रूक पहले मैं पानी पिउगा,उसने मना किया तो चाकूनुमा चीज से हमलाकर गर्दन सिर एवं दाहिने हाथ कान में चोट पहुंचा दी उसका साथी अनुराग बीच बचाव करने आया तो अनुराग के बायें हाथ की गदेली में चोट आयी हैं भाषकर पटेल जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 324, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश की तलाश की जा रही है।