Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

वार्डो की सफाई व्यवस्था चरमराई:कचरे की बदबू से जनता बेहाल

0 181

जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। चुनावी शोर गुल थमने के बाद नगर वासियों को अपनी मूलभूत सुविधाएं जैसे वार्ड की साफ सफाई,नलियों की साफ सफाई और साफ पेयजल की चिंता सताने लगी है। पाटन नगर परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। आपको नगर में जगह जगह कचरे के ढेर,बदबू मरते दिख जाएंगे। लेकिन नगर परिषद प्रशासन को यह दिखाई नही देता उनके हिसाब से सफाई के मामले में नगर परिषद पाटन प्रदेश में अब्बल स्थान पर है।

लेकिन नगर की जनता का सफाई व्यवस्था को लेकर परिषद की उदासीनता से काफी रोष व्याप्त है। अभी पाटन नगर वासियों को यह नही पता की नगर परिषद द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था के लिए कितने कर्मचारियों की ऑन रिकार्ड सेलरी निकल रही है। और फील्ड पर कितने सफाई कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है। फिर हाल नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हो गए है कुछ समय बाद नगर परिषद को अपना पार्षद और अध्यक्ष मिल जाएगा फिर हो सकता है नगर परिषद की कार्य प्रणाली में सुधार आय।

Leave A Reply

Your email address will not be published.