मलेरिया-डेंगू दवा छिड़काव टीम पर मेडिकल हॉस्टल के डॉक्टरों ने किया जानलेवा हमला
नगर निगम कर्मचारियों ने गढ़ा थाने में दर्ज कराई शिकायत
जबलपुर दर्पण पाटन नप्र। नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब नगर निगम मलेरिया टीम दवा का छिड़काव करने हॉस्टल क्रमांक -1 में पहुंची वहां पर डॉक्टरों ने अच्छे से दवा का छिड़काव करने की बात को लेकर अभद्रता करते हुए नगर निगम के ठेका कर्मचारियों के साथ बैस-बाल के डंडों और लात मुक्को के साथ मारपीट कर घायल कर दिया।
नगर निगम कमिश्रर के निर्देश पर शनिवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग के 7 ठेका कर्मचारी मलेरिया-डेंगू दवा का छिड़काव करने मेडिकल अस्पताल के हॉस्टल नंबर 1 पहुंचे थे। दवा छिड़काव के वक्त हॉस्टल में रहने वाले डॉक्टरों से विवाद हो गया जिसके बाद 25 से 30 डॉक्टरों ने एक राय होकर बेस बॉल के डंडों से नगर निगम कर्मचारियों के ऊपर जानलेवा हमला कर सभी को घायल कर दिया,
घायल कर्मचारियों ने गढ़ा थाने पहुंचकर डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।