बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे बाबू जगमोहनदास
नगर कांग्रेस कमेटी ने मनाया 59 वां स्मृति दिवस समारोह
जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश के गठन के बाद प्रदेश को चंहुमुखी विकास के चौराहे तक ले जाने में संस्कारधानी के लाडले सपूत बाबू जगमोहनदास का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सहकारिता आंदोलन से लेकर महिला शिक्षा तक, समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास हो, यही जगमोहनदास जी का सपना रहा। सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक सभी क्षेत्रों में बाबू जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनके कार्यकाल में ही संस्कारधानी को जबलपुर विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज और महिला शिक्षा के क्षेत्र में होम साइंस कॉलेज की सौगातें मिलीं। वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उक्त बांतें इंदिरा मार्केट स्थित प्रतिमा परिसर में बाबू जगमोहनदास के 59 वें स्मृति दिवस के अवसर पर वक्ताओं ने कहीं।
नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू ने उन्हें श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में ही संस्कारधानी को अनेकों सांस्कृतिक, शैक्षणिक सौगातें मिलीं। हमें उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है।
इस दौरान नगर अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू, दिनेश यादव, पूर्व विधायक नित्यनिरंजन खंपरिया, समाजसेवी बाबू विश्वमोहन, पूर्व मंत्री कौशल्या गोंटिया, कैलाश तिवारी, डॉ केके हूंका, शिवदत्त मिश्र, पूर्व पार्षद भगतराम , संजय साहू, संतोष पंडा, मीनाक्षी स्वामी, हाजी इसरार अहमद, रिजवान अली कोटि, डॉ प्रशांत मिश्रा, ब्रजेश दुबे, रीतेश अग्रवाल, सुधीर पांडे, महेश मेहदेले, अरूण श्रीवास्तव, मुन्ना सेन, रज्जु सराफ, धनीराम दुबे, श्वेता दुबे, सीमा पचौरी, सीमा तिवारी, रीना विश्वकर्मा, कीर्ति, जयदीप, राकेश चक्रवर्ती, विष्णु विनोदिया, उमेश पटेल, यतीन्द्र सोनी, डॉ मनीष सराफ, आकाश तिवारी, श्याम सोलंकी सहित कांग्रेस सेवादल और एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।