महिला गांजा तस्कर पुलिस गिरफ्त में
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। गोहलपुर थाना प्रभारी विजय कुमार तिवारी ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि नगर निगम मार्केट के सामने अकबरी बेगम अपने घर के सामने से गांजा बेच रही है। यदि तुरंत दबिश दी गयी तो आरोपी को रंगे हाथों पकड़ सकते है।
एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से क्राईम ब्रांच एवं गोहलपुर थाने की संयुक्त टीम के द्वारा दबिश दी गई जहां नगर निगम मार्केट के सामने एक महिला थैला लिये खड़ी दिखी जो पुलिस को देखकर भागने लगी जिसे घेराबंदी कर पकड़कर थाने लाया गया नाम पता पूछने पर अकबरी बेगम उम्र 60 निवासी नगर निगम मार्केट के सामने अखखेरा थाना गोहलपुर बतायी, थैले की तलाशी में मादक पदार्थ गांजा तथा दूसरी पन्नी में नगदी रूपये एवं 2 मोबाइल रखें मिली गांजा की तौल करने पर 1 किलो 700 ग्राम गाजा कीमती लगभग 17 हजार रूपये हजार रूपये का होना पाया गया।
आरोपिया के कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम गांजा एवं गांजा बिक्री के 500 रूपये एवं तथा 2 मोबाइल जप्त करते हुये आरोपिया के विरूद्ध धारा 8.20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गाजा कहाँ से और कैसे प्राप्त किया इस सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।