पति एव सास ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर 28 वर्षीय विवाहिता ने की आत्महत्या
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। नगर पुलिस अधीक्षक रांझी एमपी प्रजापति से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 30-6-22 की रात लगभग 8 बजे शासकीय अस्पताल रांझी से सूचना मिली कि श्रीमती नंदनी दुबे उम्र 28 वर्श निवासी इटानगर रांझी को दिनांक 30-6-22 की शाम को जहरीली वस्तु का सेवन करने से इलाज के लिए आटो से लेकर आये थे जिसे डाक्टर द्वारा जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया था। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
जांच के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल से कीटनाशक दवाई की डिब्बी जप्त की गयी थी मृतक श्रीमती नंदनी दुबे के मायके पक्ष एवं अन्य लोगों के कथन लेख किये गये। मर्ग जांच पर पाया गया कि नंदनी दुबे का विवाह राजेश दुबे उर्फ राजा निवासी इंद्रानगर रांझी के साथ दिनांक जून 2012 को हिन्दू रीति रिवाज से हुआ था। विवाह के लगभग 2 वर्ष के बाद पति राजेश दुबे शराब पीकर मारपीट करता था काम धंधा नहीं करता था. सास बिमला दुबे एवं ससुर राजेन्द्र दुबे पति राजेश का साथ देते थे, नंदनी जब मायके जाती तो परिजनों को ससुराल में दी जाने वाले पताड़ना के बारे में बताती थी। पति सास ससुर द्वारा लगातार शारीरिक एवं मनासिक रूप से प्रताड़ित करने से परेशान होकर जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया गया जिससे श्रीमति नदनी दुबे की मृत्यु हो गयी है।
सम्पूर्ण जांच पर आरोपी पति सास एव ससुर के विरूद्ध धारा 498 ए. 306.34.मादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मृतक के पति आरोपी राजेश उर्फ राजा दवे उम्र 36 वर्ष निवासी इंद्रानगर रात्री को अभिरक्षा में लेते हुये सास एवं ससुर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।