तेज रफ्तार मोटर साइकिल में भिड़ंत,घायलों को किया जबलपुर रिफर
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। सूरज मेहरा उम्र 23 वर्ष निवासी कंचनपुर अधारताल ने मझौली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मझौली से पोला होते हुये जबलपुर आ रहा था उसके आगे आगे एक मोटर सायकिल में निरंजन दाहिया और अमर कुमार मुंगरे जा रहा थे जैसे ही आईटीआई मझौली से पहले मोड़ के पास पहुँचे तभी मझौली तरफ से आ रही मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 एन क्यू 8414 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये आया एवं निरंजन दाहिया की मोटर सायकिल में टक्कर मार दिया जिससे निरंजन एवं अमर कुमार दोनों मोटर सायकल सहित गिर गये दोनों को हाथ पैर एवं शरीर में चोटे आयीं हैं उसने दोनों घायलों को उपचार के लिए आटो से कोठारी अस्पताल जबलपुर में भर्ती कराया है। रिपोर्ट पर धारा 297, 337 मादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी चालक की तलाश जारी है।