नेत्र व्याधि उपचार शिविर का होगा आयोजन

जबलपुर दर्पण। भारतीय जनता पार्टी महानगर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा विशाल “नेत्र व्याधि उपचार ” शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ पवन स्थापक की कुशल टीम के द्वारा मोतियाबिंद की जांच एवं निशुल्क आपरेशन एवं सांसद राकेश सिंह के मुख्यातिथ्य में वरिष्ठजनों को नंबर की जांच कर निःशुल्क दवा एवं चश्मा वितरण किया जाएगा। जिला चिकित्सालय सेठ गोविन्ददास के सहयोग से नगर अध्यक्ष जी एस ठाकुर, कैण्ट विधायक अशोक रोहाणी, पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन शरद जैन, आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन की उपस्थिति में शिविर संचालित होगा ।
शिविर में मोतियाबिंद से पीड़ित उचित मरीजों का चयन कर निशुल्क आपरेशन हेतु देव जी नेत्रालय हेतु रेफर किया जाएगा। समय 11:00 बजे दिनांक 2 अक्टूबर दिन रविवार को सर्वोदय नगर, उजार पुरवा, आगा चौक के आयोजित होगा।



