Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

संस्कार कांवड यात्रा दौरान यातायात एवं डायवर्सन रहेगी उचित व्यवस्था

0 13

जबलपुर दर्पण। संस्कार कांवड यात्रा समिति के नेतृत्व में दिन सोमवार को प्रातः ग्वारीघाट से खमरिया मटामर मंदिर तक पैदल कांवड यात्रा निकाली जावेगी, जिसमें भारी संख्या में श्रद्वालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है, कावडियों का जगह-जगह पर स्वागत सत्कार किया जावेगा।

कावंड यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु निम्नानुसार यातायात एवं डायवर्सन व्यवस्था की जावेगी-

कावड़ यात्रा मार्ग –
ग्वारीघाट -झण्डा चौक- अवधपुरी मोड-साईबाबा मंदिर-रामपुर चौक-बंदरिया तिराहा-छोटी लाईन फाटक-ब्लूम चौक-तीन पत्ती चौक-मालवीय चौक-सुपर मार्केट-बडा फुहारा-कमानिया गेट-सराफा चौक-खटीक मोहल्ला -फूटाताल-बेलबाग चौराहा-घमापुर चौक-शीतलामाई मंदिर-सतपुला क्रासिंग- व्हीकल मोड. न 01-02 होते हुये सीओडी- मस्ताना चौक- वेस्टलैण्ड-मटामर मंदिर खमरिया

उक्त मार्गो में आने वाले छोटे-बडे चौराहो/तिराहो एवं गलियों में यातायात एवं सम्बंधित थानों का बल लगाकर मार्ग में डायवर्सन एवं यातायात व्यवस्था की जावेगी।

पार्किंग व्यवस्था-
1-ग्वारीघाट में सम्मिलित होने वाले श्रद्वालुओं के सभी प्रकार के वाहनों हेतु रविवार रात्रि 12ः00 बजे से ही पार्किंग व्यवस्था लागू हो जावेगी। यात्रा में सम्मिलित होने वाले श्रद्वालु अवधपुरी मोड से होते हुये आयुर्वेदिक संस्थान/दशहरा मैदान में अपना वाहन पार्क कर पैदल जिलहरी घाट होते हुए ग्वारीघाट पहुॅचेगंे।
2-मटामर मंदिर खमरिया में सम्मिलित होने वाले श्रद्वालुओं के वाहनो की पार्किंग मटामर मंदिर के पहले पुल के दाहिने ओर रिक्त मैदान में करवाई जावेगी।
3-सिहोरा ,पनागर की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग मटामर स्कूल के रिक्त मैदान में करवाई जावेगी।

परिवर्तित मार्ग-
1-कटंगा तिराहे से आने वाले सभी प्रकार के वाहन बंदरिया तिराहा तक ही आ सकेगे। इन वाहनों को रामपुर की ओर जाना पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।
2-छोटी लाईन से बंदरिया तिराहा की ओर वाहनो का जाना प्रतिबंधित रहेगा।
3-मेडिकल, गढा की ओर से शहर की ओर आने वाला यातायात मदनमहल चौक-बीटी तिराहा- गुलौआ चौक-यादव कालोनी- रानीताल होकर ही आगे जा सकेगा।
4-पुराना बस स्टेण्ड से ब्लूम चौक ,छोटी लाईन फाटक की ओर जाने वाला यातायात भी सेंन्ट नार्वट तिराहा ,भंवरताल गार्डन ,पुल नम्बर 03 होकर बिरमानी पंप होते हुये आगे जा सकेगा अथवा रानीताल, यादव कालोनी, कछपुरा ब्रिज, शाहीनाका, त्रिपुरी चौक होते हुये मेडिकल या गढा की ओर जा सकेगा। कावड. यात्रा के दौरान शास्त्री ब्रिज की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
5-आधारताल, रद्दी चौकी से शहर की ओर आने वाले वाहन घमापुर चौक की ओर नही आ सकेगे। ये वाहन दमोहनाका, रानीताल की ओर से शहर में आ सकेगे।
6-आधारताल ,रद्दी चौकी से रांझी जाने वाले वाहन शोभापुर ब्रिज, व्हीकल कालोनी, बजरंग कालोनी, बड़ा पत्थर होते हुए रांझी जा सकेगे।
7-यात्रा के दौरान पुल नम्बर 01 से कांचघर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का जाना प्रतिबंधित किया गया है।
8-यात्रा के दौरान तहसीली चौक से घमापुर चौक की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है।
उक्त कांवड यात्रा मार्गो में आवश्यक्तानुसार डायवर्सन किया जावेगा। आम नागरिको से अपील है कि उक्त कांवड यात्रा मार्ग का उपयोग न करते हुए परिवर्तित मार्गो का उपयोग कर आवागमन को सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.