कांग्रेस नेता को चाकू मारकर की लूट
जबलपुर दर्पण। कोतवाली थाना अंतर्गत उखरी चौकी के पास देर रात कांग्रेस नेता के साथ लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। देर रात शातिर आरोपी ने बाइक रोककर, पहले तो मोबाइल लूटा और फिर चेन और अंगूठी लूटने का प्रयास कर रहा था। जब कांग्रेस नेता ने विरोध किया तो चाकू से अनेकों वार कर, मौके से फरार हो गया। जिसके बाद आनन-फानन में पीडि़ता को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, जबलपुर में लूट और चाकूबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिसके बाद अब स्थिति यह है कि आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है।
जानकारी अनुसार विशाल तिवारी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता कांग्रेस नेता विनोद तिवारी, एक होटल से देर रात करीब डेढ़ बजे अपने घर संगम कॉलोनी जा रहे थे। तभी रास्ते में उखरी चौकी के पास एक युवक ने बाइक रोकी और मोबाइल छुड़ाने का प्रयास करने लगा। जब पीडि़त ने विरोध किया तो चाकू से हाथ, पीठ में अनेकों वार कर सैमसंग मोबाइल छुड़ा लिया और मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पीडि़त को अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं, पुलिस ने बताया कि घटना में घायल हुए पीडि़त का इलाज जारी है। जिसके बाद मामला कायम किया जाएगा।