शिवराज के साथ दिलराज ने किया वृक्षारोपण
जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधा लगाने के संकल्प में आज भोपाल स्मार्ट पार्क में वृक्षारोपण किया है, यहां सीएम ने तीन पौधे लगाए है। बता दें, मुख्यमंत्री प्रतिदिन एक पौधा के संकल्प के तहत प्रतिदिन वृक्षारोपण कर रहें हैं और इस दौरान वे प्रदेशवासियों से पौधारोपण करने व उसकी देखभाल करने की भी अपील कर रहे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बताया, साल 2022 में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत पर्यावरण के अनुकूल रहवासी क्षेत्रों को बनाया जाएगा जिसके लिए प्रतिदिन पौधा लगाने का क्रम जारी रहेगा । स्वच्छ भारत अभियान हेतु नागरिकों को जागरूक करने हेतु क्रियाशील है।मौसम चाहे जैसा भी हो, लेकिन एमपी में प्रतिदिन पौधा लगाने का क्रम लगातार जारी है । आज स्मार्ट पार्क में अहसास वेलफेयर सोसायटी के साथी दिलराज अमर सिंह, सौरभ देव पांडेय , निहाल सोनी, अभिषेक जगवानी, सौरभ दुबे, राज दुबे के साथ मौलश्री का पौधा लगाया।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा अब तक कई पौधों का रोपण किया जा चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना- “हमारे इस छोटे से प्रयास से प्रदेश में हरियाली बढ़ेगी और हम पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका निभा पाएंगे। प्रदेश की जनता से अपील है कि यदि साल में एक बार पौधारोपण करेंगे” तो पर्यावरण को बचाने में अपनी महत्व पूर्ण भूमिका अदा करेंगे ।