जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

विद्यार्थियों का हुआ निःशुल्क परीक्षण

जबलपुर दर्पण। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस और आज़ादी के अमृत महोत्सव के उत्सव मे, शहीद विक्रम हाईयर सेकेंडरी स्कूल करमेता के, लगभग 700 छात्र-छात्राओं का, निःशुल्क परीक्षण गैलेक्सी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल जबलपुर, द्वारा किया गया!

मौसम अनुरूप स्वस्थ्य रहने के उपाय

डॉक्टर विवेक गुप्ता दाँत रोग विशेषज्ञ ने, दाँतों को सही तरीके से साफ करने के बारे मे, दाँतों की उचित देखभाल और दांतो की बीमारियों के बारे मे, विद्यार्थियों को समझाया! डॉक्टर नंदन शर्मा शिशुरोग विशेषज्ञ द्वारा विद्यार्थियों का, संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया! उन्होने बच्चो को, बारिश के मौसम मे होने वाली बीमारियों, उनसे बचाव के और मौसम अनुरूप स्वस्थ्य रहने के उपाय बताए! डॉक्टर गौरव साहू अस्थि रोग विशेषज्ञ ने बच्चो को खेल-कूद के दौरान होने वाली हड्डी और मसल से संबंधित परेशानियों जैसे, फ्रेक्चर, मसल मे खिचाव, मोच, पेशियों के दर्द आदि, के बारे मे और उनके उपचार के बारे जानकारी प्रदान की!

महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के, शिक्षा मे योगदान और उनके संघर्ष

डॉक्टर सुलोचना पटेल ने, छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य हेतु, उन्हे शिक्षा के प्रति जागरूक और उत्साहित करने के लिए, प्रत्येक कक्षा मे उत्तम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमनपत्र वितरित किए! ग़रीब, पिछड़ी छात्राओं की अच्छी पढ़ाई और सुनहरे भविष्य के लिए, महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के, शिक्षा मे योगदान और उनके संघर्ष के बारे मे बाते की! देश के भाग्य निर्माण में सहायक विद्यार्थियों के साथ मिलकर, उन्होने स्कूल परिसर मे “छाया के लिए छायदार वृक्ष / प्राण वायु हेतु” छायांके ट्रस्ट और आर्यरा फाउंडेशन, के पौधारोपण अभियान को पुन: आगे बढ़ाया !

बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रकृति संरक्षण पर संयुक्त आयोजन

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर, बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रकृति संरक्षण पर केंद्रित, इस संयुक्त आयोजन मे, मध्य भारत के तेज़ी से उभरते हुए समग्र अस्पताल गैलेक्सी सुपर स्पेशॅलिटी हॉस्पिटल के डॉ. सुनील पटेल अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. अमिता शर्मा चतुर्वेदी, डॉ. रति शर्मा दुबे, जी की गरिमामाई उपस्थिति ने, बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों को पौधारोपण लिए उत्साहित कर, सभी के मध्य सकारात्मक उर्जा का संचालन किया!

श्री अभय सवड़तकर

प्राचार्य ने, शहीद विक्रम हाईयर सेकेंडरी स्कूल करमेता जबलपुर ने, सभी चिकित्सकों का उनके उत्तम और मानवसेवा के कार्यों के लिए आभार प्रदान करते हुए उनका सम्मान किया ! श्रीमती निधि सवादकर, ने कहा की आज आप सबके साथ, “छाया के लिए छायदार वृक्ष, प्राण वायु के लिए पौधारोपण” कर, हम सब प्रसन्नता का अनुभव कर रहे है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page