विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सौर यात्रा संपन्न
जबलपुर दर्पण। आयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर कलंकित ढाचे को वर्ष 1992 में राम भक्तों ने अपने प्राणो की आहूति देते हुए ध्वस्त कर शौर्य इतिहास रच दिया जिसकी स्मृति में हिदुत्व की अखंड शक्ति का परिचय देते हुए बजरंग दल प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आयुध ज़िले की शौर्य यात्रा मड़ई मैं आयोजित हुई है एवं नर्वदा ज़िले की शौर्य यात्रा शहीद स्मारक गोल बाज़ार से प्रारंभ हुई शौर्य यात्रा का जगह जगह पुष्पा वर्षा कर स्वागत बंधन किया गया यात्रा प्रभु श्रीराम की पूजन अर्चन के पश्चात आरंभ हुई जिसमें परम पूज्य श्री नरसिंह पीठाधीश्वर डॉ. स्वामी नरसिंह दास महाराज जी के आशीष वचन हम सभी को प्राप्त हुए साथ ही डॉ. अलिमेष झा प्रो. धर्मशास्त्र लॉ यूनिवर्सिटी, जबलपुर विधि राष्ट्रीय सह संयोजक विश्व हिन्दु परिषद् महाकौशल प्रान्त सह मंत्री एडवोकेट प्रदीप गुप्ता जी बजरंग दल जबलपुर विभाग संयोजक सुमित सिंह ठाकुर जी के जोशीले उद्बोधन से सभी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ समस्त क्षेत्रों श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा शौर्य यात्रा में महाकोशल प्रांत जबलपुर विभाग जिला एवं प्रखंड के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए