नगर के बाहरफैल रहे गोबर की बदबू से परेशान है लोग
जबलपुर दर्पण। नगर में वर्तमान में कुछ ईट भट्टा व्यवसाययों द्वारा नगर के बाहर पड़वार रोड पर नगर के वार्ड नंबर 10में गोबर जगह-जगह फैलाया जा रहा है। यह गोबर गोठी ताल से लेकर जमुनिया तिराहा तक फैला हुआ है इसके कारण इस गोबर की उठने वाली बदबू से यहां से निकलने वाले लोग परेशान हैं। इस गोबर के परिवहन को ढककर नहीं किया जा रहा है तथा ट्रैक्टर ट्राली से इस गोबर का परिवहन किया जा रहा है। इस गोबर को नगर में रोड में जगह-जगह गिरता रहता है इसके कारण गंदगी का आलम भी बना रहता है इस सड़े हुए गोबर की बदबू से आम नागरिक परेशान हैं स्थानीय निवासियों का कहना है कि रोड पर गिरते हुए इस गोबर के कारण गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है इस गोबर की बदबू से भी नगर वासियों को सामना करना पड़ रहा है नगर परिषद में शिकायत करने के बावजूद भी नगर परिषद अधिकारी द्वारा इस संबंध में कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है इसके कारण इन गोबर का परिवहन करने वाले व्यवसाईयों के हौसले बुलंद हैं। इन सड़ांध मारते गोबर के कारण उड़ने वाली भुनगियों से विगत वर्षों में नगर वासी परेशान हो रहे थे जिसके कारण गोबर को प्रतिबंध लगा दिया गया था । इस गोबर की भुनगीयो से संक्रामक बीमारियों की भी आशंका हैतथा गोबरपरिवहन करता द्वारा नगर में अनेकों जगहों पर यह गोबर भी गिराया जाता है जिस कारण वाहन चालकों के फिसलने का भी भय बना रहता है स्थानीय निवासियों राजा सोनी, टिनकू साहू, गिरजाई पटेल ,संजय सोनी ने इस सड़ांध मारते हुए हुए गोबर के परिवहन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।