प्रधान जिला न्यायाधीश बंदियों को मानों समाज के कर्त्तव्य की जानकारी दिया
जबलपुर दर्पण। सिहोरा तहसील मैं 21 दिसंबर को सब जेल सिहोरा में माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश आलोक अवस्थी की अध्यक्छता मे बंदियों के अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी के सम्बन्ध में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे। बंदियों को अपराध की पुनरावराती नहीं करने एव अपने जीवन मे सुधार लाकर समाज की मुख्यधारा मे जुड़कर नये जीवन की शुरुआत करने की सलाह दी गई तथा निशुल्क विधिक सेवा योजना की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम मे अवधेश श्रीवास्तव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं सिविल कोर्ट सिहोरा से सैफी दाऊदी जिला न्यायाधीश द्वितीय सिहोरा,सुधांशु सिन्हा जिला न्यायाधीश सिहोरा, सुश्रि रेशमा खातून जे एम एफ सी, सुश्री दीपशिखा दांगी जे एम एफ सी सिहोरा उपस्थित रहे। कार्यक्रम पश्चात जेल निरीक्छन किया गया जिसमे जेलर दिलीप नायक ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया