सेवानिवृत्त हुए राजेन्द्र व्यौहार
जबलपुर दर्पण। भारत सरकार रक्षा मंत्रालय के लेखा कार्यालय फील्ड यूनिट जबलपुर में कार्यरत् वरिष्ठ अंकेक्षक एवं अखिल भारतीय रक्षा लेखा कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र ब्यौहार अपनी 38 वर्ष की शासकीय सेवा के बाद 60 वर्ष आयु पूर्ण कर आज सेवानिवृत्त हुये । इस अवसर पर कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीषचन्द्र सिंह ( कानपुर ) भी विदाई समारोह में शामिल हुये । इस अवसर पर फील्ड यूनिट जबलपुर के उप महानिदेशक राजीव जैन , एच . के . पैकरा एवं लेखा परिवार के लेखा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव , मनमोहन , संजय , ब्रिजेश , एस.के. तिवारी , मनहर , राकेश , कमलेश , शान्तीलाल , श्रीमती ऊषा , सुलेखा , अंजन झामरी , अरविन्द , दौलत , विक्रम , मोहन , उपेन्द्र सहित अन्य स्टाफ कर्मचारियों ने राजेन्द्र ब्यौहार का शॉल – श्रीफल एवं पुष्पहारों से सम्मान करते हुए उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंटकर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी।