जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
हलचल महिला मंडल ने पौधारोपण कर मनाया हरियाली महोत्सव
जबलपुर दर्पण। हलचल महिला मंडल द्वारा आज शैल शैलपर्ण उद्यान में राज्य शिक्षा सलाहकार डॉ श्रद्धा तिवारी के मुख्यातिथ्य तथा समाजसेवी डॉ. एच. पी.तिवारी के मार्गदर्शन में शैलपर्ण उद्यान में बरगद,पीपल,जामुन,आम और अमरूद के 51पौधे रोप कर हरियाली महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर श्रीमती मंजू शर्मा,विनीता शर्मा,सुरभी जैन,ज्योति सोनी,आरती गुप्ता,मंजू इंगले,वंदना कोरी,आरती कोरी,मीना पांडे,सोनाली पाठक आदि उपस्थित थीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ.श्रद्धा तिवारी ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण संवर्धन सबसे बड़ा धर्म है। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 5 पौधे रोपित कर उनको वृक्ष बनाने का संकल्प लेना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन मंजू शर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन मीना पांडे ने किया।