Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

आज़ादी के अमृत महोत्सव में होगा गरिमामय आयोजन

0 16

जबलपुर दर्पण। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के तत्वावधान में विद्युत कंपनियों के मुख्यालय शक्त‍िभवन में आज़ादी के अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर उत्साह और गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। इस बात का निर्णय आज पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन व प्रशासन) राजीव गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में पावर मैनेजमेंट कंपनी, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी व मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के विद्युत परिवार द्वारा आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित की गई। मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 13 से 15 अगस्त तक शक्तिभवन में तिरंगा फहराया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा विभाग के सुरक्षा सैनिक आकर्षक परेड और बैंड दल देशभक्ति गीतों की धुन प्रस्तुत करेंगे। प्रदेश की विद्युत कंपनियों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्युत अभ‍ियंताओं व कार्म‍िकों को पुरस्कृत किया जाएगा। न्यनूतम विद्युत दुर्घटना के लिए प्रदेश के विद्युत सर्क‍िल कार्यालय को चलित शील्ड प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर व‍िभ‍िन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने वाले क्षेत्र व विद्युत गृह को शील्ड प्रदान की जाएगी। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के बाल कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शक्त‍िभवन व परिसर को बिजली से रोशन करने का निर्णय भी लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.