न्यू लाइफ,हॉस्पिटल अग्निकांड के फरार संचालकों पर पुलिस कप्तान ने किया 10-10 हजार रु का इनाम घोषित
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। करोना कॉल के समय गोडाउन को किराए पर लेकर न्यू लाइफ मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाकर उक्त हॉस्पिटल में 8 लोगों के जिंदा जलकर मरने की दर्दनाक घटना ने सभी का दिल झकझोर दिया न्यू लाइफ मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के फरार संचालकों पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
पुलिस ने घटना के बाद से फरार चल रहे डॉ संतोष सोनी को बांधवगढ़ की एक होटल से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। जबकि फरार मैनेजर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। घटना के एक फरार आरोपी डॉ निशिंत गुप्ता की तरफ से उनके वकील ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
अग्निकांड के फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले या गिरफ्तारी में मदद करने वालो को 10-10 हजार रुपए नकद इनाम दिया जाएगा। फरार आरोपियों की तलाश में जगह जगह छापेमारी की जा रही गई,लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग हाथ भी लगा है।