बसपा ने अग्नि हादसे में हुई मृत्यु परअर्पित की श्रद्धांजलि
जबलपुर दर्पण। बहुजन समाज पार्टी उत्तर मध्य विधानसभा ने शिवनगर चंडाल भाटा के सामने न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल मैं हुए अग्नि हादसे में मृत दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में क्षेत्र के युवा साथी उपस्थित हुए जिन्होंने 1 तारीख को हुए इस हादसे में अपनी जान की परवाह न करते हुए हॉस्पिटल के ऊपर पहुंचकर लोगों की जान बचाने का सराहनीय कार्य किया कार्यक्रम में बसपा नेता पूर्व जिला महासचिव राकेश समुंद्रे राकेश चौधरी जॉन इंचार्ज जबलपुर राजमणि साकेत विधानसभा प्रभारी महेंद्र चड्डा विधानसभा अध्यक्ष ऋषभ साठे नगर सचिव जानकी लक्ष्मण चौधरी पापा सत्याल नगर उपाध्यक्ष नीरज चौधरी कोषा अध्यक्ष अमर चौधरी पूर्व पार्षद आनंद जयसवाल एड रेशमा चौधरी भारती आनंद जायसवाल छोटे लाल चौधरी मंगे सरदार राजू चौधरी गोवर्धन चौधरी पवन चौधरी शिव प्रकाश चौधरी आदि उपस्थित रहे।