खास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेशसिहोरा दर्पण

सिहोरा के छात्र छात्राओं ने निकाली हर घर में तिरंगा पदयात्रा,अंकुर अभियान के तहत हुआ वृक्षारोपण

जबलपुर दर्पण सिहोरा ब्यूरो। सिहोरा तहसील कार्यालय अंतर्गत आज़ादी के 75 वे अमृत महोत्सव को लेकर घर घर तिरंगा रैली को पंडित विष्णु दत्त हाई स्कूल के छात्र छात्रों ने स्कूल प्रांगण से होकर नगर भम्रण करते हुए पुराना बस स्टैंड सिहोरा से निकाली और वापिस स्कूल में विराम हुई।

शाम को निकाली गई पदयात्रा – अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आशीष पांडे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस, उपजेल सिहोरा के जेलर दिलीप नायक, थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक उपाध्याय, नगर पालिका परिषद के उपयंत्री आरपी शुक्ला, उपयंत्री देवेंद्र व्यास, नमन श्रीवास्तव , सन्तोष सूर्यवंशी, विजय बैगा, राजकुमार बैगा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

वहीँ मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस ने सभी नगर वासियों से अनुरोध किया है कि आने वाली 13 व 15 अगस्त को सभी अपने अपने घर पर झंडा फहराए इस अवसर पर निकाय के स्वच्छता अभियान ब्रांड एम्बेसडर दिलीप नायक जेलर के गाये गए गीतों का विमोचन भी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आशीष पांडे ने किया। एक अन्य कार्यक्रम में अंकुर अभियान के तहत मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस एवं प्रशासक आशीष पांडे ने शहर में वृक्षारोपण के दौरान आम, नीम,जामुन ,अमरूद के पौधे लगाये। साथ ही सभी को हरियाली बनाये रखने का संदेश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page