पमरे के सभी प्लेटफॉर्मों में स्वचलित प्लेटफार्म लाईट नियंत्रक सिस्टम से हुई ऊर्जा की बचत
जबलपुर दर्पण। पश्चिम मध्य रेल ऊर्जा संरक्षण के लिए सदैव तत्पर एवं अग्रणी रहा है। पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रमुख मुख्य विघुत अभियंता के निर्देशन और तीनों मण्डलों के मंडल रेल प्रबंधक तथा अन्य अधिकारियों एवं विघुत विभाग के कर्मचारियों द्वारा ऊर्जा बचत के लिए कारगर उपाय किये गये है। इसी पहल में पमरे में आधुनिक तकनिकी सिग्नल प्रणाली पर आधारित स्वचलित प्लेटफार्म लाईट नियंत्रक सिस्टम लगाया गया है। पमरे के 40 प्रमुख स्टेशनों पर कुल 96 प्लेटफॉर्मों में सिग्नल प्रणाली पर आधारित स्वचलित प्लेटफार्म लाईट नियंत्रक सिस्टम लगाया गया है। इस प्रणाली के अंतर्गत जैसे ही गाड़ी प्लेटफार्म पर पहुंचेगी प्लेटफार्म की शत-प्रतिशत लाइटें चालू हो जायेंगी और गाड़ी के रुकने तक प्लेटफार्म की सभी 100 प्रतिशत लाइटें चालू रहेंगी। गाड़ी जैसे ही प्लेटफार्म को पार करेंगे 70 प्रतिशत लाइट बंद हो जायेंगी एवं यात्री सुविधा एवं सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक 30 प्रतिशत लाइटें चालू रहेगी। इस प्रणाली को अपनाने से स्टेशनों में 36 लाख किलोवॉट से अधिक यूनिट की बचत हुई है। पमरे के तीनों मंडलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा के प्रमुख स्टेशनों पर स्वचलित प्लेटफार्म लाईट नियंत्रक प्रणाली उपलब्ध है।