अग्निहादसा में दिवंगत हुए मृतकों को मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि
जबलपुर दर्पण। विगत दिनों न्यू लाइफ़ मेडीसिटी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हुए अग्नि दुर्घटना में मृतकों को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व महापौर प्रभात साहू,भाजपा नगर मंत्री रंजीत पटेल की उपस्थिति में एवं पूर्व भाजयुमो मंत्री आयुष चौबे के संयोजन में दमोहनाका चौक पर मोमबत्ती जलाकर 2 मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई। हम प्रशासन से यह माँग करते है की जल्द से जल्द दोषी अधिकारियों पर भी प्रकरण दर्ज हो जिससे मृतकों के परिवारों को न्याय मिले सके और आने वाले समय में इस तरह की वीभत्स घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। इस अवसर पर भाजपा नगर मंत्री रंजीत पटेल, श्रीराम शुक्ला, मधुबाला राजपूत, पवन गुप्ता, हीरा तिवारी, आकाश गुप्ता, अनिकेत चौरसिया, मयंक मिश्रा, अमन गुप्ता, युवराज सिंह, सुधा तिवारी, मोना साहू, मुरली दुबे, गगन यादव, विशाल चौबे, संतोष यादव, अंकुर जायसवाल, दीपक यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।