जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

शिव पार्वती विवाह में झूम उठे श्रद्धालु

महाशिव पुराण में प्रस्तुत हुआ अद्भुत प्रसंग, शिवलिंग निर्माण में भक्तों ने दिखाया उत्साह

जबलपुर दर्पण। संसार के समस्त जीवों की बिगड़ी बनाने वाले भगवान शंकर का विवाह प्रसंग हो और भक्त झूम न उठें, ऐसा हो ही नहीं सकता। आज महाशिव पुराण में जब प्रख्यात कथा व्यास प्रियदर्शिनी दीदी ने अपने निराले अंदाज में शिव पार्वती विवाह का चित्रण किया तो पंडाल में उपस्थित सभी जन भाव विभोर होकर झूम उठे। जीसीएफ इस्टेट स्थित आदि पराशक्ति काली मंदिर में आयोजित महाशिव पुराण एवं अंसख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण के विराट अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालजन पहुंच रहे हैं। कथा व्यास की आसन्दी से प्रियदर्शिनी दीदी ने शिव पार्वती विवाह और उनसे जुड़े विविध पहलुओं की बहुत सघन विवेचना की। न केवल सांसारिक बल्कि आध्यात्मिक दृष्टि से सम्बद्ध तथ्य भी उजागर किये।
-जहाँ शिव हैं, तहां सब है
पार्थिव शिवलिंग निर्माण की गति प्रतिदिन उत्तरोत्तर बढ़ती ही जा रही है। जहां स्वयं शिव अपने अंसख्य पार्थिव शिवलिंग के रूप में विराजमान हों, वहाँ फिर सारी सृष्टि उपस्थित होती है। बच्चों से लेकर बड़े तक सभी ने बहुत तन्मय होकर पार्थिव शिवलिंग निर्माण के महायज्ञ में अपनी आहुति दी। इसी क्रम आचार्यगणों द्वारा समस्त पार्थिव शिवलिंग का विधि-विधान के साथ रुद्राभिषेक किया। इस अवसर भक्तों ने भोले की जयकार से आकाश को गुंजायमान कर दिया। यह दिव्य कथाए हम मानवो के जीवन मे अमृत औषधि के समान है जो भव रोगों से जीव को मुक्ति दिलाकर शांति प्रदान करती है ऐसी रसयुक्त माधुर्यमयी कथाएं सुनकर सभी श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए ।शिव जी के जयघोषों ने चारो तरफ का वातावरण भक्तिमय बना दिया। भक्त शिव जी की बारात निकालकर खूब झूमे। इस अवसर पर विधायक लखन घनघोरिया, जितिन राज,पार्षद राकेश पांडेय,संजय साहू,जितेंद्र ठाकुर,अमित झा ,चंद्रपाल यादव,कैलाश यादव,,रामकुमार यादव,रामगोपाल दीक्षित ,सरंक्षक पंडित राहुल दीक्षित उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page